नागपुर समाचार : विधायकों द्वारा ही सुरक्षा नियमों की अवहेलना किए जाने से विधान परिषद सभापति राम शिंदे ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सदन में बताया कि १५ विधायकों ने बिना पास के अपने कार्यकर्ताओं को परिसर में प्रवेश दिलाया जो उचित नहीं है। विधानसभा के १३ विधायक और २ विधान परिषद सदस्यों का इनमें समावेश होने की जानकारी उन्होंने दी।
उन्होंने विप सदस्य परिणय फुके और योगेश टिलेकर का नाम लेते हुए नियमों का पालन करने की हिदायद दी और कहा कि ऐसा दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को इससे दिक्कत हो रही है।




