- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आतंकवाद एक तुफानी राक्षस” इस किताब की ६ डिसेंबर को लाँचिंग

“आतंकवाद एक तुफानी राक्षस किताब”

नागपुर समाचार : मेरे कहने और करने का एक ही मतलब था, की देश का हर नागरिक सावधान, सतर्क और जागरुक रहेगा, तो हम अपने देश में आतंकी घटनाओ को बड़े आसानी से रोक कर, देश को आतंकमुक्त बना शकते है । लेकीन आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेक ने के लिये भी, जनता को आतंकवाद की फिक्स जाणकारी, आतंकवाद के जिहाद की जानकारी मिलना बहुत जरुरी है, और यह जानकारी आपको सिर्फ और सिर्फ ” आतंकवाद एक तुफानी राक्षस इस किताब में मिलेगी।

अब दुसरा मुद्दा आतंकवाद एक तुफानी राक्षस” यह मेरी लिखी हुई किताब है, और मैंने यह किताब देश और दुनिया की आतंकी घटनाओ पर रिसर्च कर के तैयार किया है, जिसके लिये मुझे 10 साल का समय लगा। इस किताब का नाम ” आतंकवाद एक तुफानी राक्षस जो हिंदी और इंग्लिश भाषा में, तथा 500 रुपये किंमत है, और मैं मुख्य हिंदी लेखक तथा इंग्लिश ट्रान्सफर लेखक A.R.MESHRAM है।

इस किताब का International standard book number (ISBN): 978-93-344-5667-7 यह है। और इस किताब को मैं E-book App के रूप में जल्दी ही Play Store और Apple Store पर देश की जनता के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी जानकारी जल्दी ही प्रेस कॉग्रेस लेकर बताया जायेगा।

इस किताब को बनाने का मुख्य मतलब यही है की, इस किताब के माध्यम से देश की जनता को आतंकवाद की जानकारी देना, उनके लव्ह जिहाद जैसे 26 जिहाद की जानकारी देना, जिसके आधार पर देश की जनता आतंकवादीयो के योजनाओ को पहले ही भाप सके, और आगे आकर आतंकवादी यो के योजनाओ ऐक्सपोज कर के, खुदको, खुदके फैमिली, और दुसरो की जान बचा सके और देश की जनता इस किताब को पढकर, आनेवाले समय में सावधान, सतर्क और जागरूक होकर, अपने देश की सेना पोलीस और सुरक्षा एजन्सी यो के साथ मिलकर आतंकवाद से लढने के लिये आगे आये।

इस किताब से जनता तक पोहचाने के लिये एक फायनसर की जरुरत है, जो इस किताब की जाहिरात करके, देश के कोने कोने की जनता तक पोहचा सके और इस के लिये मैं अपनी किताब से 10% हिस्सेदारी का अग्रीमेंट करके दूंगा।

साथ में इस किताब की 100% कमाई से 50% कमाई भारत सरकार को, “देश हित में दान इस रीत के आधार पर दी जायेगी। और जनता तक पोहचाकर, मुझे न्याय और मदत करे। ऐसी पत्र परिषद में माँग की है।