- Breaking News, खेलकुद 

खेल समाचार : रोमांचक मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया, कुलदीप यादव और हर्षित राणा का धमाल

3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त

खेल समाचार : भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 349 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 332 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 72 रन और मार्को यानसेन ने 70 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. 

साउथ अफ्रीका की रही बेहद ही खराब शुरुआत

भारत के दिए 350 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथअफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 11 रन के स्कोर पर साउथअफ्रीका ने 3 विकेट गंवा दिए. एक ही ओवर में हर्षित राणा ने साउथअफ्रीका के कप्तान एडेनमार्कराम और रियानरिकेल्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्कराम 7 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रिकेल्टन खाता भी नहीं खोल पाए. 

क्विंटन डी कॉक भी जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्ज़के और टोनी डी ज़ोरज़ी के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय हुई, लेकिन फिर टोनी डी ज़ोरज़ी 35 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुआ, फिर डेवाल्ड ब्रेविस 28 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. 

इसके बाद मार्को जेनसन ने आते ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी. मैथ्यू ब्रीट्ज़के और यानसेन के बीच एक शानदार साझेदारी हो रही थी, जिसके बाद लगा कि ये मैच भारत के पकड़ से बाहर जा रही है, लेकिन तभी कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर टीम इंडिया को राहत की सांस दिलाई. मार्को जेनसन ने 39 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि मैथ्यू ब्रीट्ज़के 80 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए. 

ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 119 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद पर 60 रन बनाए. जबकि रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने 32 रनों का योगदान दिया.