नागपुर समाचार : मकर सक्रांति में अभी लगभग सवा महीना बाकी है, लेकिन इससे पहले ही प्रतिबंधित नायलॉन मांझे का अवैध कारोबार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में नागपुर की तहसील पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ई-रिक्शा में तस्करी कर ले जाए जा रहे नायलॉन मांझे का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने गीतांजलि चौक के पास दबिश देकर एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार, नियमित पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा में शासन द्वारा प्रतिबंधित नायलॉन मांझा ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ई-रिक्शा को रोका और चालक की पहचान मोहम्मद शाहिद मोहम्मद सईद के रूप में की। जांच में रिक्शा से करीब 260 चकरी प्रतिबंधित नायलॉन मांझा बरामद हुआ।
कार्रवाई में पुलिस ने ई-रिक्शा सहित कुल लगभग 6 लाख 10 हजार का माल जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह माल मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद सिद्दीकी अंसारी से खरीद कर लाया था। पुलिस अब मुख्य आपूर्तिकर्ता की भी तलाश कर रही है।




