नागपुर समाचार : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) नागपुर, जो देश के प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थानों में से एक है, अपने पाँचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार, 11 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे संस्थान परिसर में करने जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि होंगे — मा. प्रो. टी. जी. सीताराम, अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), भारत सरकार), कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. श्री दीपक घई, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी नागपुर द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेमलाल पटेल, निदेशक, आईआईटी नागपुर तथा श्री कैलाश एन. डाखले, प्रभारी रजिस्ट्रार संयुक्त रूप से करेंगे।

इस अवसर पर संस्थान के स्नातक, परास्नातक एवं डॉक्टरेट विद्यार्थियों को प्रणाम पत्र, पुरस्कार एवं अवॉर्ड ऑफ मेरिट प्रदान किए जाएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियाँ भी शामिल होंगी, जो विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रतिभा और नवाचार को सराहेंगी तथा भविष्य के रोजगार अवसरों पर चर्चा करेंगी।

मुख्य अतिथि प्रो. सीताराम अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को तकनीकी उत्कृष्टता, अनुसंधान और राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित करेंगे।
आईआईटी नागपुर ने अल्प अवधि में ही तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की उपलब्धियों और संस्थान की निरंतर उन्नति का प्रतीक है।




