मुंबई/नागपुर समाचार : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में महाराष्ट्र विमानतळ विकास कंपनी लिमिटेड (MADC) और फिरा बार्सिलोना इंटरनॅशनल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत नागपुर में एक विश्वस्तरीय प्रदर्शन, कन्वेंशन, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक केंद्र विकसित किया जाएगा।यह केंद्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित तथा सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि कन्वेंशन सेंटर के लिए ऐसी जगह चुनी जाए जो सभी परिवहन साधनों से सुगमता से जुड़ी हो। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन की आंतरिक बनावट नागपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को प्रतिबिंबित करे।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह केंद्र केवल प्रदर्शन और आयोजनों के लिए नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी एक प्रमुख मंच बनेगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह पर्यावरण के अनुकूल, तकनीकी रूप से उन्नत और स्थापत्य दृष्टि से उत्कृष्ट भवन नागपुर की पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
इस अवसर पर स्पेन के भारत स्थित राजदूत जुआन अँटोनियो ने कहा कि भारत और स्पेन के प्रधानमंत्रियों नरेंद्र मोदी तथा पेड्रो सांचेज़ के बीच मजबूत संबंधों से दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत आधुनिक तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर जनकल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है।
फिरा बार्सिलोना इंटरनॅशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिकार्ड झेपाटेरो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।




