कामठी समाचार : 65वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस, कामठी में दो दिवसीय धम्मचक्र महोत्सव 1 और 2 अक्टूबर 2025 को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में बौद्ध अनुयायी दीक्षाभूमि तथा ड्रैगन पैलेस का दर्शन करने आएंगे।
महोत्सव का शुभारंभ 1 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे पंचशील शांति मार्च से होगा, जो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक व संशोधन केंद्र तक निकाला जाएगा। दोपहर 12:30 बजे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे के हस्ते ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन यात्रा’ पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री सौरभ खेकड़े भी उपस्थित रहेंगे।
शाम 7 से 10 बजे तक डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र में भक्ति और भिम गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें नागपुर व मुंबई के कलाकार प्रस्तुति देंगे। 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बृहद बौद्ध संघ की उपस्थित में विशेष बुद्ध वंदना होगी तथा समता सैनिक दल द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को मानवंदना दी जाएगी।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले की प्रमुख उपस्थिति में भारतीय संविधान की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिकृति निर्माण संकल्प का प्रसारण होगा। इसी अवसर पर सांसद निधि से प्राप्त बसों का लोकार्पण भी होगा।
ओगावा सोसायटी की अध्यक्षा एवं पूर्व राज्यमंत्री अॅड. सुलेखा कुंभारे ने जानकारी दी कि ड्रैगन पैलेस परिसर में शीघ्र ही 300 लोगों के लिए स्थायी निवास सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होगी।