- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : आखिर अवैध निर्माण को तोड़ने का काम हुआ शुरू, कमाल चौक-दिघोरी फ्लाईओवर निर्माण के दौरान वीडियो हुआ था वायरल

नागपुर समाचार : उपराजधानी नागपुर के कमाल चौक से दिघोरी तक बन रहे फ्लाईओवर पिछले कई दिनों से देश भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शहर के अशोक चौक स्थित बने रहे हिस्से का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा था। जिसमें फ्लाईओवर का के हिस्सा एक घर के बालकनी से होकर गुजर रहा था। बुधवार को नागपुर महानगर पालिका ने घर के उस हिस्से को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। मशीनों की मदद से मनपा घर के उस हिस्से को तोड़ने का काम कर रही है। 

ज्ञात हो कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फ्लाईओवर निर्माण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसके तहत शहर के अशोक चौक पर बनाये जा रहे फ्लाईओवर का एक हिस्सा एक घर के बालकनी से होकर गुजर रहा था। वीडियो के वायरल होने पर नागरिक लगातार सवाल उठा रहे थे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण सहित निर्माण कंपनी पर गंभीर प्रश्नचिन्ह भी खड़ा कर रहे थे। 

वीडियो के वायरल होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग ने स्पस्टीकरण दिया था। एनएचएआई ने जारी बयान में घर को अवैध बताया था। एनएचएआई ने कहा कि, फ्लाईओवर अपने तय क्षेत्र में बनाया जा रहा है। संबंधित घर अतिक्रमण में बना हुआ है। घर मालिक ने बिना अनुमति के तय क्षेत्र से आगे बढाकर घर का निर्माण कर लिया था। राजमर्ग प्राधिकरण ने कहा था कि, नागपुर मनपा ने अतिक्रमण को लेकर संबंधित घर मालिक को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ यह भी बताया था कि, मनपा जल्द ही इसे तोड़ने का काम शुरू करेगी।

बुधवार को नागपुर मनपा ने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू किया। मशीनों के माध्यम से अवैध निर्माण को तोडा जा रहा है। नाजुल की जमीन पर घर का निर्माण किया गया है, मंगलवार को मनपा आयुक्त ने इसको लेकर बैठक की थी। इसके पश्च्यात शाम को मनपा अधिकारीयों ने अवैध निर्माण की नापजोप की थी। इसके पश्च्यात आज मकान मालिक ने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। आगामी तीन से चार दिनों में अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *