- Breaking News, आंदोलन, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : विशेष नगर कीर्तन का आगमन 22 को

नागपुर समाचार : श्री गुरु तेग बहाद्दर, भाई मतीवास, भाई सतीदास व भाई दयाला की 350वी शाही की शताब्दी को समर्पित यह विशेष नगर कीर्तन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, बोबडी साहिब (आसाम) से आरंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों से होकर 22 सितंबर को नागपुर पहुंचेगा।

इस नगर कीर्तन का स्वागत नगर की समूह गुरुद्वारा प्रथमक कमेटियों द्वारा ऑटोमोटिव चौक पर किया जायेगा। उसके उपरांत नगर की संगत नगर कीर्तन को बाबा बुड्डाजी नगर गुरुद्वारा, बुद्ध नगर गुरुद्धारा होते हुए गुरुनानक दरबार, गुरु नानकपूरा में पहुंचेगा।

जहां पर गुरु का दरबार रात 9.30 बजे तक सजाया जायेगा व शस्त्रों के खुले दर्शन संगत को कराये जायेंगे। उसके उपरांत गुरू का अटूट लंगर बरतेगा। 23 की सुबह कीर्तन दरबार सुबह 10 बजे तक सजाया जायेगा। उसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। उसके उपरांत नगर कीर्तन अपने आगे के पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगा।

सफलतार्थ इंदरजीत सिंग बवेजा, हरविंदर सिंग भाटिया, रगविंदर सिंग अरजानी, गुरुदयाल सिंह पड़ा, अवतार सिंग कम्बोज, कंवलजीत सिंग चौहान, जसमीत सिंग भाटिया, खुशकंवल सिंग आनंद, गुरशरण सिंग भाटिया आदि प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *