- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : ओस्लो में होमलेस वर्ल्ड कप 2025 संपन्न, नागपुर टीम ने रचा नया इतिहास

नागपुर समाचार : नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में 23 से 30 अगस्त तक चला होमलेस वर्ल्ड कप 2025 पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का केंद्र बना। इस आयोजन में 48 देशों की पुरुष और 24 देशों की महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें नागपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम भी रोशन किया।

स्लम सॉकर संस्था के संस्थापक विजय बारसे ने नागपुर एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। टूर्नामेंट सिर्फ फुटबॉल तक सीमित नहीं था, बल्कि इन खिलाड़ियों के लिए जीवन की सीख और सशक्तिकरण का अवसर भी था। उन्होंने कहा कि टीम ने देश का नाम रोशन किया है, लड़कियों ने 24 में से 7वां और लड़कों ने 48 में से 15वां स्थान प्राप्त किया है। यह न केवल रिकॉर्ड ब्रेकिंग उपलब्धि है, बल्कि ‘झुंड पिचर 2’ की नई शुरुआत जैसा पल भी है। 

यह भी कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि नागपुर के झोपड़पट्टी से निकले ये खिलाड़ी दस दिन नार्वे में रहकर अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों के साथ वार्तालाप कर लौटे हैं। इससे उनका व्यक्तिगत विकास भी हुआ है। स्लम सॉकर संस्था का उद्देश्य है कि फुटबॉल के माध्यम से झोपड़पट्टी के बच्चों का पूरा सर्वांगीण विकास हो। इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर सिद्ध किया कि खेल लोगों को जोड़ सकता है और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *