मुंबई समाचार : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 31 अगस्त 2025 को मुंबई में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थीं. बीमारी से जूझते हुए उन्होंने आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
कैंसर से पीड़ित थीं प्रिया
जानकारी के मुताबिक, प्रिया लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रही थीं. उनका इलाज चल रहा था. मगर अफसोस वो इस बीमारी से उबर नहीं पाईं और कैंसर से जंग लड़ते हुए आज रविवार (31 अगस्त) की सुबह उनका निधन हो गया. प्रिया सिर्फ 38 साल की थीं. इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवार समेत फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. उनके तमाम करीबी लोग सदमे में हैं।
ऐसे शुरू हुई थी प्रिया की एक्टिंग जर्नी
प्रिया का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था. उनकी परवरिश और पालन-पोषण भी यहीं हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से ही की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपने सपनों को पूरा किया।
प्रिया मराठे छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन भी थीं. उन्होंने कई पॉपुलर हिंदी और मराठी शोज में काम किया था. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस के दिल जीते.
‘पवित्र रिश्ता’ शो से मिली थी खास पहचान
प्रिया ने मराठी सीरियल ‘या सुखानोया’ और फिर ‘चार दिवस सासुचे’ से टीवी जर्नी की शुरुआत की थी. इसके बाद वो बालाजी टेलीफिल्म्स के ‘कसम से’ शो में विद्या बाली के किरदार में नजर आई थीं. उन्हें ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीजन में भी देखा गया था।
प्रिया ने टीवी के सबसे पॉपुलर और हिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ में भी काम किया था. इस शो में वो वर्षा की भूमिका में दिखाई दी थीं. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. फैंस और सेलेब्स प्रिया को नम आंखों से याद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया है।