- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : भक्ति गीत के रस में डूबे अभिनंदन मंच की सुंदर प्रस्तुति रही

नागपुर समाचार : विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अभिनंदन मंच (ज्येष्ठ नागरिकों का सम्मान) के अंतर्गत कार्यक्रम भक्ति गीतों के रस मे डूबे आयोजन हिंदी मोर भवन रानी झांसी चौक में किया गया. प्रमुख अतिथि अरुण तिवारी उद्योगपति नागपुर उपस्थिति थे. अतिथियों का स्वागत शरद त्रिवेदी व विजय तिवारी ने स्मृति चिन्ह से किया।

अरुण तिवारी ने अपने वक्तव्य में ज्येष्ठ नागरिको के लिए शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति रही। एक से बढ़कर भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए । सुंदर गीतों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी। सरस्वती वंदना हेमलता मिश्र मानवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा.कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया। 

सर्व प्रथम कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में भाग लिया अल्पा तलाविया, जय प्रकाश गुप्ता, सुरेश त्रिवेदी, शरद त्रिवेदी, नवीन त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, जया धोटे, लीला पवार, संगीता तिवारी, समीर पठान, शंकर मेश्राम, हेमंत पांडेय, आनंद सूरी,लहेर पटेल, अमिता शाह, माया शर्मा, चंद्रसेन, डॉ सुनील नरेडी ने गीतों की प्रस्तुति रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रफुल नांदे, दिनेश बागड़ी, सौ अनीता गायकवाड़, आर सी महतो, सुहास घूरत, धीरज हरिशंकर दुबे, विनायक चिंकोलकर, गणेश सिंह ठाकुर, डॉ प्रकाश उईके,धर्मेंद्र वर्मा, रमेश मौंदेकर, अजय इतदवार, डी राजा संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही. आभार प्रदर्शन का दायित्व शरद त्रिवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *