नागपुर समाचार : आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी के संदर्भ में भाजपा जिला ग्रामीण रामटेक अध्यक्ष आनंदराव राऊत ने जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा की है. उन्होंने करीब 100 कार्यकर्ताओं को विविध पदों की जिम्मेदारी सौंपी है. अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रामटेक, उमरेड व कामठी विधानसभा क्षेत्रों को न्याय देते हुए उन्होंने युवाओं का समावेश कार्यकारिणी में किया है. प्रेस-परिषद में राऊत ने कहा कि प्रत्येक तहसील के कार्यकर्ताओं को अवसर देने का प्रयास किया है जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
कार्यकारिणी में उन्होंने अनिल निधान, रिंकेश चवरे, राहुल किरपान, शुभांगी गायधने को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. वहीं अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. उपाध्यक्ष पद गज्जू यादव, मुकेश मुदगल, राजेश रंगारी, रूपचंद कडू, संजय मुलमुले, विजयालक्ष्मी भदोरिया, सुनंदा दिवटे, मंगला कारेमोरे को दिया गया है. जिला मंत्री के रूप में सुभाष कावटे, जितेंद्र बैस, रमेशराव चिकटे, विशाल चामट, अतुल हजारे, प्रमिला दंडारे, आशा पनीकर, कुमुद प्रगट का चयन किया है. मीडिया प्रमुख के रूप में कपिल आदमने की नियुक्ति की है।