नागपुर समाचार : पुरातन शिव मंदिर मानकापुर में आयोजित श्रावण महोत्सव जो कि लोटस कल्चरल एण्ड स्पोर्टिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के संयोजन में आयोजित है, में अब तक आठ दिनों मे २५ लाख से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग सूजन किया गया। शुक्रवार को भाविकों द्वारा दो लाख एक हजार तीन सौ छियासी पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया गया।
बड़ी विशेषता यह रही कि बादल साहू तथा दीपाली साह दंपति द्वारा अपने ६ माह के जुड़वां बच्चों वृंदा तथा धारा को आयोजन स्थली में अपने सन्मुख चादर पर लिटाकर पार्थिव का निर्माण कर रहे थे। सबसे प्रमुख आकर्षण रहा दिव्यांगों द्वारा त्रिचाकी वाहन पर बैठकर शिवलिंगों का निर्माण करना। सुबह का अभिषेक पूर्व नगर सेविका अर्चना पाठक, विवेक पाठक तथा गौरव पाठक किया द्वारा गया।
संध्या का अभिषेक पूर्व उपमहापौर सुनील अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, किसन तथा वंदना बगड़िया, सुरेश अग्रवाल द्वारा किया गया। आरती राजू टांक, सौ. चेतना टांक, संजय बंगाले, किर्तीबेन अजमेरा सहित अन्य गणमान्य द्वारा की गई।