- Breaking News, नागपुर समाचार, सम्मानित

नागपुर समाचार : पत्रकारिता, जनसंपर्क और साहित्य में योगदान देने वाले एसपी सिंह को लेखनी भूषण अवार्ड

नागपुर समाचार : रविवार की शाम ‘ कलम’ सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित भव्य समारोह में श्री एस पी सिंह को भूतपूर्व महापौर एवं नागपुर नगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दया शंकर तिवारी ने शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और पौधा दे कर उन्हें सम्मानित किया।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) और विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) हिंदी एस पी सिंह को पत्रकारिता, जनसंपर्क और साहित्य में योगदान के आलोक में, कलम सांस्कृतिक संस्था ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।स्थानीय कवियों के काव्य पाठ के बीच कवि स्वर्गीय मधुप पाठक, गीतकार दया शंकर तिवारी ‘ मौन’ और व्यंग्य कवि डॉ नीरज व्यास को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी के सदस्य अजय पाठक, समाजसेवी जय प्रकाश गुप्ता, प्रमोद शुक्ला, कवि प्रो मनीष बाजपेई, अमित बाजपेई, डॉ गोविन्द प्रसाद उपाध्याय, मनीष सोनी, मधुसूदन देशमुख, सरिता सरोज, आनंद राज आनंद, शालिनी, राजेश दुबे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *