- Breaking News, उद्घाटन, नागपुर समाचार, प्रतिक्रिया

नागपुर समाचार : सेवा के साथ संवेदना भी जरूरी, स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर के उ‌द्घाटन पर बोले मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस 

नागपुर समाचार : राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा के साथ संवेदना का भी महत्त्व है. नितिन गडकरी के पास सेवा और संवेदना दोनों हैं, इसलिए उन्होंने अपनी मां के नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया है जिससें गरीबों की सेवा करने का विचार उन्होंने किया. यह केंद्र स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. फडणवीस स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था द्वारा संचालित स्व. भानुताई गडकरी मोमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर के उद्घाटन पर बोल रहे थे.

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवाहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, जिला पालक मंत्री तथा राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था की अध्यक्ष कांचन गडकरी की विशेष उपस्थिति रही.

बेंगलुरु के महाबोधि सोसाइटी के महासचिव भंते आनंद थेरा, शहर के रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष राघवेंद्र स्वामी, राज्य की पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक राजेश लोया, विशाखापट्टणम के एएमटीजेड के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. जितेंद्र शर्मा, शहर भाजपा अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, विधायक संदीप जोशी, प्रवीण दटके, और आशीष देशमुख, पूर्व सांसद विकास महात्मे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, टेकचंद सावरकर की प्रमुख उपस्थिति रही. फडणवीस ने कहा कि स्व. भानुताई गडकरी से नितिन को समाजकार्य की प्रेरणा मिली. समाज के आखिरी व्यक्ति का कल्याण गडकरी के कार्यों का केंद्रबिंदु रहता है. उपेक्षितों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं. 

इस संकल्पना को साक्षात करने वालों का सत्कार

डायग्नोस्टिक सेंटर को स्थापित करने में विशेष परिश्रम करने वाले पूर्व नगरसेवक प्रभाकर येवले, संतोष यादव, प्यारे खान, अंबादास देशमुख, विरल कामदार, एएमटीजेड के साई किरण, अभिषेक सिरसकर, मिनल मारावार, दीप्ति चौहान, फरीद अली, बरनाली हजारिका और सिक्विया हेल्थकेअर के विश्वनाथन, डायकेअर के अजीत मिश्रा, टूव्हिस लिमिटेड के विवेक तिवारी, ट्रान्सएशिया के चेयरमैन सुरेश वजीरानी, लिटररी स्कॉलर फॉर हेल्थकेयर के सुधीर सक्सेना का सत्कार किया गया. स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए रमेश मानकर, डॉ. राजीव पोतदार, निखिल गडकरी, सारंग गडकरी, अविनाश घुशे, अतुल मंडलेकर, श्रीकांत गडकरी, कवडू झाडे, हेमंत गडकरी, संजय टेकाडे ने भी अथक परिश्रम किया.

मां के संस्कारों से ही डायग्नोस्टिक सेंटर की प्रेरणा – गडकरी 

गडकरी ने कहा कि मां का आशीर्वाद सदैव साथ में है. अभी तक मैं जो भी हूं मां के आर्शीवाद से ही संभव हो सका है. प्रतिकूल परिस्थिति में भी जीवनयापन करने वाले गरीबों की सेवा करने के संस्कार मां ने दिए. आज तक हजारों हार्ट ऑपरेशन्स कर पाया. जिस मां ने जन्म दिया उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सका, इसका समाधान है.

देश का पहला मेड इन इंडिया डायग्नोस्टिक सेंटर – डॉ. शर्मा 

एएमटीजेड के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. जितेंद्र शर्मा ने कहा कि स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर देश का पहला केंद्र है जहां प्रत्येक मशीन मेड इन इंडिया है, आज तक किसी भी हॉस्पिटल के सामने मेड इन इंडिया का बोर्ड नहीं लगा. हम इसमें थोड़ा सहयोग कर पाए इसे अपना सौभाग्य समझते हैं.

केंद्र के माध्यम से पुण्य का कार्य भंते आनंद थेरा

भंते आनंद थेरा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने कहा है, ‘आरोग्य परमा लाभा सन्तुट्टीपरमं धनं, विस्सासपरमा त्राती निब्बाणं परमं सुखं. अर्थात जीवन में स्वास्थ्य को सर्वाधिक महत्त्व है. इसी तर्ज पर नितिन का कार्य बढ़ा. यह पुण्य का काम है. सौ. कांचन गडकरी ने प्रास्ताविक सम्बोधन दिया. डॉ. रिचा सुगंध ने आभार माना.

विवेकानंद का सपना किया पूरा : पूराः स्वामी राघवेंद्र 

स्वामी राघवेंद्र ने कहा कि नितिन गडकरी ने स्वामी विवेकानंद का एक सपना पूरा किया है.

डायग्नोस्टिक सेंटर की विशेषता 

6,000 वर्गफीट में निर्माण 

वेटिंग एरिया से लेकर पूरी वातानुकूलित यंत्रणा 

पूरी पेपरलेस कार्यप्रणाली 

उच्च क्षमता के सर्वर्स 

टेक्निकली पात्र और प्रशिक्षित कर्मचारी

एमआरआई (MRI) मेड इन इंडिया मशीन

1.5 टेस्ला हाय-एंड इमेजिंग, 16 चैनल 

MUSIC टेक्नोलॉजी

से शीघ्र स्कैन संभव, इमेज क्वालिटी में कोई समझौता नहीं.

सीटी स्कैन (CT Scan)

मेड इन इंडिया मशीनड्र भारी शरीरयष्टी वाले मरीजों के लिए बड़ी बोअर

कम समय में स्कैन

BIS, AERB, CDSCO मान्यता प्राप्त 

डिजिटल एक्स-रे उच्च दर्जे की डिजिटल

एक्स-रे सेवा 

डायलिसिस (Dialysis)

5 उच्च क्वालिटी की डायलिसिस मशीनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *