- Breaking News, अपघात, नागपुर समाचार

रामटेक समाचार : रामटेक तहसील में बड़ा हादसा, नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत

रामटेक समाचार : जिले के रामटेक थाना अंतर्गत आने वाली खैरी-बिजेवाडा ग्राम पंचायत में बड़ा हादसा हो गया। जहां पांचगांव निवासी दो स्कूली बच्चों की घर के सामने बहने वाले नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार शाम कोहुआ। दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचगांव में रहने वाले स्कूली छात्र उत्कर्ष लोकेश लांजेवार 7 वर्ष एवं रिधान संजय सहारे 7 वर्ष दोनों पड़ोस में रहते थे। शनिवार को दोनों छात्र स्कूल से वापस आने के बाद खाना खा कर खेलने चले गए. परिसर में स्थित पानी भरे गड्ढे में चप्पल उतार कर घुस गए। पानी का अंदाजा नहीं लगा, और दोनों पानी में डूब गए।

परिजनों के द्वारा खोज बीन करने पर शाम 7.30 बजे के लगभग दोनों बच्चों के शव प्राप्त हु। प्रकरण में रामटेक पुलिस ने मामला दर्ज कर शव विच्छेदन के लिए रामटेक उपजिला रुग्णालय भेजा है। प्रकरण की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *