- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का श्री गणेश, पहले दिन बने 143780 पार्थिव शिवलिंग – दयाशंकर तिवारी

नागपुर समाचार : लोटस कल्चरल एंड स्पॉटिंग असोसिएशन द्वारा पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के संयोजन में प्राचीन शिव मंदिर मानकापुर में आयोजित 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्मिती के “श्रावण महोत्सव” में आज प्रथम दिन 143780 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शिव भक्तों द्वारा गंगा जी की पवित्र माटी से किया गया आज सुबह 9:30 बजे संयोजक दयाशंकर तिवारी श्रीमती आशा तिवारी कृपाशंकर तिवारी गायत्री तिवारी के हस्ते पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक के 11 आवर्तन से पूजन प्रारंभ हुआ।

अभिषेक के पश्चात बालकों से लेकर पालकों तक तथा कन्या से लेकर बुजुर्ग महिलाओ तक सभी ने मिलकर संयोजक दयाशंकर तिवारी के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया. शिवलिंग निर्माण के समय अनवरत अविराम मृत संजीवनी गायत्री महामृत्युंजय मंत्र का जाप होता रहा ऐसे रमणीय वातावरण में सतत शिवभक्तों का आवागमन जारी रहा।

अपने संकल्प के अनुरूप पार्थिव का निर्माण कर शिव भक्त अपने-अपने घर को प्रस्थान करते गए. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी के साथ सुबह 9:00 बजे से शुरू यह उपक्रम संध्या 5.30 बजे विश्रांति को प्राप्त हुआ. तत्पश्चात भक्तों द्वारा निर्मित सभी पार्थिव शिवलिंगो का अभिषेक श्री तिवारी अंश तिवारी, अमित मिश्रा, अमोल कोल्हे के द्वारा किया गया. प्रमुख रूप से भाजपा के महामंत्री श्री विष्णु चांगदे, रितेश जी गावंदे किशन जी गावंदे उपस्थित थे. अभिषेक पूजन आरती के पश्चात सभी पार्थिवों का विसर्जन उसी स्थान पर निर्मित कृत्रिम टैंक में किया गया. भक्त जनों ने अपने-अपने द्वारा निर्मित शिवलिंगों को अपने-अपने हाथों में उठाकर उसका विसर्जन स्वयं के हस्ते किया.

इस आयोजन के सफलतार्थ दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में पूर्व महापौर सर्वश्री सुनीलजी अग्रवाल ,मनोज सिंह जी , अमर जी खोड़े ,शशिकांत हरडे, अमित मिश्रा, सौ. प्रीति कश्यप,पं.मनोज जी पांडे , प्रशांत जी गुप्ता अनिल जी बावनगड़ विनय कडू, विनित पाठक, सागर घाटोले, रेखा वांदे, सीमा कश्यप, सिमरन कौर, वर्षा भड़, नविन जैन रोशन राहटे, अनिल जोशी, सुरेश सोमकुवर, संतोष यादव, आदि लोगों ने अनवरत प्रयास कर इस श्रावण महोत्सव को गरिमा प्रदान करी कल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुनश्च पार्थिव निर्माण का पुनीत कार्य प्रारंभ होगा यह क्रम लगातार 24 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा. सभी शिव भक्तों से विनम्र निवेदन है कि इस अनूठे आयोजन में आप सह परिवार उपस्थित रहकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *