- Breaking News, नागपुर समाचार, सम्मानित

नागपुर समाचार : “तक्षशिला विद्वता” सम्मान से नागपूर के डॉ. प्रशांत गायकवाड सम्मानित

नागपुर समाचार : काशी हिंदी विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर एवं श्री श्री 1008 कृष्णानंद महाराज महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर जुना अखाड़ा द्वारा परिवर्तन योग सुदर्शन सभा के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत गायकवाड़ जी को गुरु पूर्णिमा के दिन न्यू दिल्ली करोलबाग सभागार में “तक्षशिला विद्वत्ता” सम्मान और सुदर्शन सभा के प्रमुख परिवर्तन योगेश द्वारा “सुदर्शन पुरस्कार” से सुदर्शन सभा के अध्यक्ष त्रेहान जी, के हाथो सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें संगीत तथा ज्योतिष के क्षेत्र मे जग विख्यात कार्य करने की वजह से दिया गया।

324 घंटे लगातार तबला बजाने का विश्व रिकॉर्ड तथा 47 देशों के प्रतिनिधि कलाकारों को भारतीय कला तथा संस्कृति सिखाने का जागतिक विश्व रिकॉर्ड नागपूर के डॉ प्रशांत गायकवाड जी के नाम दर्ज है। अनेकानेक पुरस्कारों से सम्मानित डॉ गायकवाड भारतीय विद्या भवन के भवन्स सिविल लाइन शाला में कार्यरत है।

कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि और तक्षशिला सम्मान, मणिकर्णिका सम्मान, विश्व अनमोल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रशांत गायकवाड़ जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन करते हुए वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया। तदोपरांत कथ्थक नृत्य में विशाखा जी ने गणेश परन, और शिव स्तोत्र कि प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान किया गया। उसके पश्चात विशिष्ट क्षेत्रों मे चुने गये लोगों को डॉ प्रशांत गायकवाड जी के हस्ते डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *