- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : मध्य नागपूर में भाजपा की और से गुरु पौर्णिमा पर गुरुजनों का सत्कार

नागपुर समाचार : भारतीय जनता पार्टी नागपूर महानगर की और से पुरे शहर में जगह जगह पर गुरु पौर्णिमा का आयोजन किया गया था। इसलिये मध्य नागपूर मंडळ की और से भाजपा शहर अध्यक्ष श्री. दयाशंकर तिवारी इनके मार्गदर्शन से मानव धर्म के उगम स्थान महान त्यागी बाबा जुमदेवजी इनके निवास स्थान जाकर बाबा जुमदेवजी के प्रतिमा को और बाबा हनुमानजी के प्रतिमा को माल्यार्पण किया साथ ही निवास स्थान के ट्रस्टी श्री रमेश टुब्रीकर इनका भाजपा मध्य मंडल की और से शाल श्रीफल देकर सत्कार किया।

इस वक्त प्रमुख तौर पर उपस्थित मंडळ अध्यक्ष संजय बालपांडे, माजी मंडळ अध्यक्ष श्रीकांत आगलावे श्रीरंग वराडपांडे महामंत्री वैद्यकीय आघाडी, प्रमीद दहिकर, पूर्व पार्षद भास्कर पराते, बंडू राउत, प्रेमनाथ मोटघरे, युवराज नागपुरे, गजानन खापरे, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *