नागपुर समाचार : हाल ही में हुए तबादलों के बाद नागपुर शहर को दो नए उपायुक्त मिल गए हैं। डीसीपी नित्यानंद झा और ऋषिकेस सिंगा रेड्डी ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही, पुलिस आयुक्त रवींद्रकुमार सिंगल ने शहर के उपायुक्तों की तैनाती में भी बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत निकेतन कदम को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीसीपी नित्यानंद झा को परिमंडल 2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि डीसीपी ऋषिकेस सिंगा रेड्डी परिमंडल 5 के नए मुखिया होंगे। जोन 5 के डीसीपी निकेतन कदम को अब यातायात शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, जोन 2 के डीसीपी रहे राहुल मदने को जोन 3 की कमान सौंपी गई है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में, डीसीपी महक स्वामी को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा का प्रमुख बनाया गया है, और डीसीपी शशिकांत सातव अब विशेष शाखा के प्रभारी होंगे। नव नियुक्त डीसीपी नित्यानंद झा मूलतः बिहार के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 2018 के आईपीएस बैच में उनका चयन हुआ। इससे पहले, वे गोंदिया में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत थे।
वहीं, डीसीपी ऋषिकेस सिंगा रेड्डी भी आईआईटीयन हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी थी। उनका चयन 2020 के आईपीएस बैच में हुआ। इससे पूर्व, उनकी तैनाती औरंगाबाद में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) में बतौर एसपी थे।