- Breaking News, आयोजन, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अग्रवाल सम्मेलन द्वारा ६ जुलाई को कुलमाता माधवी जन्मोत्सव का आयोजन

अग्र मेधा सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर का अभिनंदन गौरव भी होगा

नागपुर समाचार : महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन की ओर से आगामी ६ जुलाई को अग्रकुलमाता माधवी जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. इस अवसर पर हाल ही की दसवीं तथा बारहवीं की परिक्षाओं में ८५ प्रतिशत से अधिक गुणों के साथ सफलता प्राप्त करनेवाले समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ‘अग्र मेधा सम्मान’ से गौरव किया जायेगा. साथ ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के पराक्रमपूर्ण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिये सेनाओं का अभिनंदन वंदन भी किया जायेगा. 

नागपुर जिला सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने प्रेस विग्यप्ति में यह जानकारी दी है. यह आयोजन श्री अग्रसेन भवन रविनगर में ६ जुलाई को संध्या ५ बजे से होगा जिसमें कुलपिता भगवान अग्रसेन जी और कुलमाता माधवीजी की प्रतिमाओं की शृंगारपूर्ण झांकी सजाई जाएगी और पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना की जायेगी, नैवेद्य अर्पित किया जायेगा किया जायेगा. भगवान अग्रसेनजी और माता माधवीजी के आदर्श जीवन चरित्र से नई पीढी़ को परिचित कराया जायेगा. 

अग्रवाल समाज में युवा शक्ति को उच्च शिक्षा के साथ ही संस्कारवान बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. समारोह में अतिविशिष्ट व्यक्तियों को अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है. सम्पूर्ण कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किया जायेगा. ‘अग्र मेधा सम्मान’ के लिये दसवीं तथा बारहवीं की परिक्षाओं में ८५ प्रतिशत से अधिक गुणों के साथ सफलता प्राप्त करनेवाले नागपुर जिले अंतर्गत आनेवाले समाज के विद्यार्थियों से अपनी गुणपत्रिका और एक फोटो दिये गये मोबाईल नंबरों पर शीघ्र भेजने की अपील संदीप अग्रवाल ने की है. राजेश अग्रवाल (९५०३८८०९००), आशिष अग्रवाल (९८२२९४८७६३), विपुल अग्रवाल (७२७६४६२६७७), अर्पित अग्रवाल (८००७४४८७११). यह आयोजन सम्मेलन के नागपुर विभाग प्रमुख श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *