- Breaking News, आवेदन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : पुलिस प्रशासन और नागपुर सुधार प्रण्यास कार्यवाही करे नही तो होंगा बडा आंदोलन – मनीषा अतकरे

नागपुर समाचार : प्रभाग 04 कुसुम सोसायटी,धरम नगर भरतवाडा खसरा क्र 23/2 में सोसायटी मालक शंकर घारपेंडे ने 2004 में ले आऊट डाल कर माध्यम वर्गीय लोगो को बेचा, बेचते समय ले आऊट के नकाशे में 10000 फूट (दस हजार फूट जगह) जगह नागपुर सुधार प्रण्यास के नियम के तहत PU land (पब्लिक युटीलिटी लँड ) सोसायटी के नागरिको के उपयोग की जगह के रूप में छोडी गयी,सभी ने सोसायटी में अपने अपने घर बना लिये,स्थानीय नागरिको ने 20 साल पूर्व वहा भगवान शंकर का मंदिर का निर्माण किया और बाकी जगह खुली थी।

कुछ साल बाद सोसायटी मलिक ने 10 हजार फूट जगह से 5500फूट जगह बेच दि परंतु नागरिको ने कोई शिकायात नही की फिर सोसायटी मलिक ने मार्च 2025 को बची हुवी जगह 4500 में से 1200 फूट जगह एकनाथ फलके नामक व्यक्ती को बेचणे की जाणकारी स्थानीय नागरिको को लगी. नागरिको ने यह जाणकारी प्रभाग की नगरसेविका मनीषा अतकरे को दि गयी. मार्च 2025 को नगरसेविका मनीषा अतकरे और सोसायटी के सभी 140 मकान धारक को लेकर कळमना पोलीस स्टेशन के पोलीस निरीक्षक श्री प्रवीण जी काळे और पूर्व नागपुर आमदार श्री कृष्णा भाऊ खोपडे जी को संपूर्ण माहिती दे कर निवेदन दिया।

मा आमदार खोपडे जी तात्काळ पुलिस विभाग और ना सु प्रण्यास को कार्यवाही कर के नागरिको के उपयोग की जगह को नागरिको लिये ही रहे इसके निर्देश दिये और पत्र दे कर सूचित किया. कल दि. 26/06/2025 फिर एकनाथ फलके 4गाडी भर के 30,40 लोगो के साथ PU लँड (मंदिर की जगह )पर कब्जा करणे आ गये, स्थानीय नागरिको, महिलाओ ने जब इसका विरोध किया तो महिलांओ को धमकाया गया, स्थानीय महिलाओ ने तात्काळ इसकी जाणकारी नगरसेविका मनीषा अतकरे को दि गयी।

नगरसेविका अतकरे ताबडतोब ऊस जगह पहुची तो फलके के साथीयो के साथ जमकर कहा सुनी हो गयी. और नगरसेविका अतकरे ने सबको कहा यह जगह नागरिको की है इस पर कोई कब्जा नही कर सकता नही तो हम बडा आंदोलन करेंगे और मा आ कृष्णा भाऊ खोपडे जी और पी आय प्रवीण जी काळे को संपूर्ण जाणकारी दि गयी और तात्काळ काळे साहब ने action लेकर ऊन सभी लोगो को ऊस जगह से हटा कर नागरिको को राहत दि गयी और संबंधित एकनाथ फलके और उसके साथीयो पर कार्यवाही करणे और इसके बाद इस तरह की घटना न होणे का आश्वासन दिया गया।

आज फिर सभी सोसायटी रहिवासी नगरसेविका मनीषा अतकरे के नेतृत्वा में मा आमदार श्री कृष्णा भाऊ खोपडे जी को निवेदन दिया और इस जगह को नागरिको के लिये रखणे का आग्रह किया, मा आमदार साहब ने नागपुर सुधार प्रण्यास पूर्व के विभागीय आयुक्त श्री राठोड साहब को निर्देश दिया की सादर जगह की मौका चौकशी कर नागरिको को राहत देणे का कार्य करे इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित थे।

मा नगरसेविका सौ मनीषा अतकरे, भाजपा प्रभाग अध्यक्ष शैलेश साहू, पूर्व नागपुर पारडी मंडळ महामंत्री रामदास साहू, महिला महामंत्री वर्षा चानोरे, राजेंद्र राजपूत, दिनेश दिगरसे, सेवक रिनायात और सभी सोसायटी निवासी और महिला शक्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *