डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में होगा आयोजन
नागपुर समाचार : नागपुर शहर में आगामी रविवार, दिनांक 29 जून 2025 को एक भव्य राज्यस्तरीय वधु-वर परिचय मेळावा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन, दुवैका कॉलोनी, वर्धा रोड, नागपुर में सुबह 12 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न होगा।
इस विशेष परिचय मेळावा में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से योग्य वधु-वरों को एकत्र लाने का प्रयास किया गया है, जिससे वैवाहिक संबंधों की स्थापना में सहजता हो सके। कार्यक्रम में समता सैनिक दल दीक्षाभूमी नागपुर के प्रमुख संयोजक मा. घनश्याम फुसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके साथ आयु. विजयमाला रामटेके, आयु. भगवान काबडे, आयु. संदीप राऊत (गडचिरोली), तथा आयु. परळकर सर जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी उपस्थित रहेंगी।
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष प्रमोद सोमकुंवर (मो. 9373617114) ने सभी समाजबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस परिचय मेळावा का लाभ लें और इस पुनीत प्रयास को सफल बनाएं।
Matrimony जैसे कार्यक्रम हर समाज होणा चाहिये लडकी और लडका के लिये यह बहोत बडी उपलबधी है. Pramod somkuwar जी ने जो कार्यक्रम शूरु किया यही सराहनिय है और उपयोगी है