नागपुर समाचार : तहसील कार्यालय नागपुर शहर के सौजन्य से नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित 2 दिवसीय छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर महाजन वाड़ी, गांधीबाग बगीचे के पास, आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, नागपुर शहर तहसीलदार संतोष खांडरे, नायब तहसीलदार अपेक्षा रेच, चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी द्वारा लोहाणा महाजनवाडी के अध्यक्ष राजेश ठक्कर, नागपुर जनरल मर्चंट को-ऑपरटिव मार्केट-कम हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष सतीश देऊलकर, नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव उखरे की उपस्थिति में भारत माता के चित्र पर पुष्पहार पहनाकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
चेंबर के अर्जुनदास आहूजा, उपाध्यक्ष फारूख अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव सचिन पुनियानी, सीए हेमंत सारडा ने तहसीलदार संतोष खांडरे, नायब तहसीलदार अपेक्षा रैच, राजेश ठक्कर, सतीश देऊलकर, राजीव उखरे व दि नागपुर बारदाना मर्चेंट्स एसोसिएशन व्यापार संगठन प्रतिनिधि मधुसूदन सारडा को शाॅल पहनाकर व तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया।
अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने कहा कि चेंबर सदैव ही व्यापारी हितार्थ कार्य करता आया है और चेंबर द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए चर्चासत्रों, कार्यक्रमों व शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तहत समस्त शासकीय योजनाओं के कार्ड बनाने की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। तहसीलदार संतोष खांडरे ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम चेंबर के पदाधिकारियों को इस शिविर का आयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया। आगे उन्होंने कहा कि पहली बार सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचाने के उद्देश्य से किसी व्यापारिक संस्थान द्वारा इस तरह के शिविर का आयोजन किया है जो कि प्रशंसनीय है। इस शिविर के प्रतिसाद को देखते हुये तहसील कार्यालय का प्रयास रहेगा कि शहर के हर विधानसभा क्षेत्र में महीने में 4 बार इस तरह के शिविरों को आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम का संचालन चेंबर की शासकीय योजना उपसमिति के संयोजक राकेश गांधी ने किया। उनके द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष प्रयास किया। इस शिविर में प्रशासन द्वारा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इन्कम सर्टिफिकेट, नान क्रिमिनल सर्टिफिकेट, मोलकरीन कार्ड, 33ः आरक्षण सर्टिफिकेट (ओपन केटैगिरी), प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कामगार कार्ड, रहिवासी दाखला, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप, संजय गांधी निराधार योजना कार्ड, राजपत्र, कास्ट सर्टिफिकेट, कास्ट वेलेडिटी सर्टिफिकेट, ज्येष्ठ नागरिक कार्ड आदि अन्य शासकीय कार्ड बनाये गए।
इस शिविर में शासकीय योजनाओं के कार्ड बनाने के लिए सरकारी विभाग से रामटेके (मंडल अधिकारी नागपुर (खास), तलाठी (नागपुर खास) अफसाना पठाण, प्रिया नलगे, भाग्यश्री चौधरी, पवन राणे, परिमंडल अधिकारी वैभव खैरकर, पुरूषोत्तम गजभिये, पुरवठा विभाग राशन ऑफिस दिलीप करूडकर, राजेश गांधी, रेखा खापरे, रोहित येहाड, आधार केन्द्र चित्रसेन पठाले, महाराष्ट्र राज्य परिवहन नागपुर, आगार वाहतूक नियंत्रक दिनेश पारडकर, क.शि. विस्तार अधिकारी के डी जंगले, वी जी चैधरी, परिभूमापक अधिकारी यू ढवले, ए आर गुल्हाने, पे के. केवरे, निवडणुक कार्यालय मध्य नागपुर अधिकारी नर्मदा हेमंत तितरमारे ने सहयोग किया व इस शिविर का पहले दिन 450 से अधिक व्यापारियों व आम जनता ने लाभ लिया।
इस शिविर में हेमंत खुंगर, रामअवतार तोतला, नारायण तोष्णीवाल, मोहन गट्टानी, ललित सूद, विक्रांत बागडी, महेश कुकडेजा, दिनेश सारडा, मानकचंद भूतड़ा, श्री लोहाना महाजनवाडी के भरत नगरेचा, निलेश ठक्कर, विशाल भीमाजानी, कीर्ति सेदानी, बिपिन तन्ना, सुनिल कारिया, जनरल मर्चंट को-ऑपरटिव मार्केट-कम हाउसिंग सोसायाटी के उपाध्यक्ष विक्रम वोरा तथा बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी ने तहसीलदार खंडारे, नायब तहसीलदार रैच को इस शिविर के आयोजन में सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया एवं उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों व्यापार संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, सगंठन प्रतिनिधियों व सदस्यों शिविर का लाभ लेने हेतु धन्यवाद देकर शिविर के दूसरे दिन बुधवार 25 जून 2025 को श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, जूनी रेशम ओली, इतवारी मस्कासाथ, नागपुर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया।