■ केंद्रीय मंत्री ने सभी से मुलाकात कर स्वीकार की बधाई
नागपुर समाचार : देश के लोकप्रिय नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुबह से ही उनके नागपुर स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राजनीतिक हस्तियों से लेकर आम जनता तक, हर कोई गडकरी को शुभकामनाएं देने पहुंचा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी से मुलाकात की और बधाई स्वीकार की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी कंचन गडकरी और परिवार के अन्य सदस्यों ने पारंपरिक रूप से आरती उतारी। थाली में दियो से 68 बनाया गया और उससे आरती उतरी गई। इस अवसर पर कंचन गडकरी और परिवार के अन्य सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। यही नहीं केंद्रीय मंत्री की पोतियों और नातियों ने अपने दादाजी को उपहार भी दिए। इस दौरान गडकरी का पूरा परिवार मौजूद रहा।
जनता का भरोसा मेरे जीवन की पूंजी
जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, दूर-दूर से जो लोग मुझे बधाई दे रहे हैं। जाती, धर्म और पथ से ऊपर उठकर मुझे प्यार मिल रहा है यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूजी है। यह आशीर्वाद समाज और देश के लिए काम करने की प्रेरणा देती रहेगी। समाज के निचे पायदान में मौजूद लोगों का जीवन बदलने के लिए जो जो काम करना पड़ेगा वह पूरी ताकत के साथ मै पूरा करने का प्रयास करूँगा।”
नागपुर का मेरे ऊपर कर्ज
नागपुर को लेकर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “नागपुर मेरी जन्मभूमि है। नागपुर का मेरे ऊपर कर्ज है। यहाँ की जनता के प्यार के कारण ही मैं देश में काम कर पा रहा हूँ। नागपुर की जनता मेरा परिवार है। जाती, धर्म और पथ से आगे निकलकर हर नागपुरकर मेरा परिवार है और मैं उनका हूँ यही मेरी भावना है।” केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, “नागपुर के लिए मुझे बहुत कुछ करना है, जितना हो सकेगा उतना प्रयास मैं करूँगा।”
बधाई देने समर्थकों की लगी भीड़
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 68वें जन्मदिन के अवसर पर नागपुर में उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। सुबह से ही उनके निवास पर शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसमें स्थानीय नागरिकों से लेकर दूर-दराज से आए समर्थक शामिल थे। इस विशेष अवसर पर समर्थकों ने केक भी काटा।