■ मात्र 28 मिनटों में पाकिस्तान थर थर कांपा – दयाशंकर तिवारी
नागपुर समाचार : आपरेशन सिंदूर के समर्थनाथ नागपुर के पूर्व सैनिकों ने रविवार को इतवारी शाहिद चौक से महाल के पंडित बछराज व्यास चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया इसमें 500 फिट का तिरंगा सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने बड़कस चौक पर संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने मात्र 28 मिनटों में पाकिस्तान की धरती को हिला कर रख दिया किराना हिल्स पर किए गए ब्रह्मास्त्र मिसाइल से पूरा पाकिस्तान थर थर कांपने लगा. जिसके बाद पूरी दुनिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा कि भारत को समझाओ कि वह हमले रोके दयाशंकर तिवारी ने कहा कि आखिरकार पाकिस्तानी के DGMO ने हमारे DGMO से हमले रुकने की और सीजफायर करने की भीख मांगी तब जाकर आपरेशन सिंदूर को रोका गया।
परंतु देश के प्रधानमंत्री ने दहाड़ लगाते हुए कहा है कि आपरेशन सिंदूर फिलहाल सीजफायर है. परंतु आपरेशन सिंदूर जारी रहेगा,और आतंक और उनके पालने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से आपरेशन सिंदूर में सफलता अर्जित करने में हम कामयाब हुए और पहलगाम में 27 बेकसूर देशवासियों के प्राणों की आहुति का बदला लिया गया।
इसके पूर्व शाहिद चौक से पंडित बछराज व्यास चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई सभी के गलों में तिरंगा दुपट्टा तथा हाथों में देश की शान तिरंगा झंडा लहरा रहा था जो सैनिकों का सम्मान कर रहा था,भारत माता की जय,सैनिकों के सम्मान में हम सब है मैदान में जैसे नारों से इतवारी तथा महल श्रेत्र गूंज रहा था।
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, दयाशंकर तिवारी, विधायक कृष्णा खोपड़ें प्रवीण दटके, संदीप जोशी, पूर्व विधायक अमिल सोले, डॉक्टर मिलिंद माने, गिरीश व्यास, संजय भेड़ें, बंटी कुकड़े, विष्णु चांगदे, राम अंबुलकर, रितेश गावड़े, सुबोध आचार्य, प्रगति पाटिल, विक्की कुकरेजा, बंडू राउत, श्रीकांत आगलावे, भोजराज डूबे, गुड्डू पांडे के अलावा हजारों की संख्या देशभक्त महिलाएं, विद्यार्थी, पुरुष तिरंगा रैली में सहभागी हुए।