- Breaking News, Meeting, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : नागपुर में शुरू विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक

■ कामों में तेजी लाने का दिया निर्देश

नागपुर समाचार : नागपुर की विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में एक बैठक ली। गुरुवार को हुई इस बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर से शहर के प्रमुख बाजारों के पुनर्विकास को लेकर शुरू कामो का जायजा लिया और परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने प्रतावित नई जेल को अत्यधुनिक बनाने का निर्देश दिया। 

इस बैठक में सीएम ने नागपुर से जुडी परियोजनाओं के कामो में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले,मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी, MSIDC, NITऔर NMRDA के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ऑरेंज सिटी स्ट्रीट पर एक प्रदर्शनी गैलरी और ऑडिटोरियम के प्रोजेक्ट की सीएम ने समीक्षा की इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इस प्रोजेक्ट को MSIDC के माध्यम से किया जायेगा। इसी प्रोजेक्ट के लिए 12 वैकल्पिक स्थानों की भी चर्चा हुई। 

बैठक में कॉटन मार्केट, दही बाजार, फूल बाजार और इतवारी बाजार सहित प्रमुख पारंपरिक बाजारों के पुनर्विकास का भी जायजा लिया गया। बैठक में एमएसआईडीसी और नागपुर मनपा को (एनएमसी) को अगले तीन महीनों के इन प्रोजेक्ट की निविदा प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। बाजारों के पुनर्विकास के काम में प्रभावित होने वाले बाजारों के दुकानदारों को अस्थाई तौर पर गणेशपेठ बस स्टैंड के पास स्थित जगह में अस्थाई तौर से स्थानांतरित किये जाने का प्रस्ताव बनाया गया है।

इसके अलावा इस बैठक में ज़ीरो माइल और डीक दवाखाने के पुनर्विकास प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने नागपुर सेन्ट्रल जेल को स्थान्तरित करने के काम की भी समीक्षा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कामठी तहसील में प्रस्तावित नई जेल को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का भी निर्देश अधिकारीयों को दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *