नागपुर समाचार : क्राइम ब्रांच के एंटी ड्रग्स सेल द्वारा नंदनवन थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष पेट्रोलिंग अभियान के दौरान एम डी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद अंजाम दी गई। पकड़ा गया यह तस्कर इससे पहले भी हत्या, चोरी लूटपाट जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त था।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर, एनआईटी ग्राउंड के पास एक व्यक्ति एमडी पावडर बेचने की तैयारी में है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को मोपेड के पास खड़ा पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय नंदलाल राहंगडाले बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम एमडी पावडर बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के पास से एमडी पावडर के अलावा एक मोबाइल फोन, मोपेड गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा, और नगद सहित दो लाख से अधिक के माल को जब्त किया है। पूछताछ में विजय ने खुलासा किया कि यह माल उसे फरार आरोपी यशो धरा नगर निवासी शाहिद शेख से मिला था और वह इसे अन्य फरार आरोपी प्रेमा राजेश गौर को सौंपने वाला था।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत नंदनवन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए नंदनवन पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश तथा मामले की गहन जांच जारी है।