- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : नागपुर विमानतल पर पार्सल में मिला दस किलो गांजा, पार्सल के ऊपर लगा हुआ था प्रोटीन पाउडर का लेप

नागपुर समाचार : एयरपोर्ट पर हवाई मार्ग से पार्सल के जरिये भेजे गए 10 किलो गांजे की तस्करी का मामला सामने आया है. विमानतल पर जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ. ओड़िशा से पार्सल दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था. चौंकाने वाली बात यह है कि पार्सल के ऊपर प्रोटीन पाउडर का लेप लगा हुआ था, जिसके नीचे गांजा होने का खुलासा हुआ है. सोनेगांव थाने मे एनडीपीएस के तहत यह मामला दर्ज किया गया जिसमें आगे की जांच जारी है। 

इस पार्सल डिलीवरी कॉपी पर राहुल फिटनेस, छापड़िया एल जी शोरुम रोड, इंदिरा चौक, कांताबेनजी, ओड़िशा का स्टीकर चिपका था. विमानतल पर कार्गो विभाग की डोमैस्टिक स्क्रीनिंग मशीन पर अन्य शहरों से आए पार्सल की जांच की जा रही थी. तभी कार्गो कर्मियों को संदेह होने पर इसकी सूचना सुरक्षा प्रबंधक को दी गई।

प्रबंधक ने मामले की सूचना सोनेगांव पुलिस को दी. इसके बाद तत्काल पुलिस टीम ने कागों पहुंचकर बॉक्स की जांच की तो उसमें लाल-पीले रंग की प्लास्टिक थैली में हरे रंग का मादक पदार्थ गांजा मिला. इस गांजे का वजन 10 किलो 28 ग्राम था जिसकी कीमत 2 लाख होने का अनुमान लगाया गया है. पार्सल में इस तरह से गांजा मिलने के बाद हड़कंप मच गया है और सोनेगांव पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *