IPL समाचार : दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी (93 रन) के दम पर आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हरा दिया। ये दिल्ली की इस सीजन में लगातार चौथी जीत रही तो वहीं आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरे मैच में हार मिली। इस मैच में एक समय आरसीबी पूरी तरह से दिल्ली पर हावी थी, लेकिन राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर पूरी बाजी पलट दी। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग की और अच्छी शुरुआत के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई, लेकिन आखिरी वक्त पर टिम डेविड की नाबाद पारी के दम पर इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया। इसके बाद दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली के लिए इस मैच में विजयी छक्का केएल राहुल ने लगाया।
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हुआ। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। आरसीबी के हराने के बाद दिल्ली के 8 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई जबकि आरसीबी 5 मैचों में 2 हार और 3 जीत के बाद 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।
दिल्ली की पारी, केएल राहुल का अर्धशतक
दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और ओपनर डुप्लेसिस जहां 2 रन पर आउट हुए तो वहीं जैक फ्रेजर 7 रन पर पवेलियन लौट गए। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अभिषेक पोरेल को भी भुवी ने 7 रन पर कैच आउट करवा दिया। कप्तान अक्षर पटेल को 15 रन पर सुयश शर्मा ने कैच आउट करवा दिया। आरसीबी के किलाफ केएल राहुल ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने इस मैच में 53 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली जबकि ट्रिस्टन स्टब्स भी 38 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए भुवी ने 2 जबकि सुयश और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिए।
आरसीबी की पारी, साल्ट ने बनाए 37 रन
आरसीबी को साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वो 37 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि देवदत्त पडीक्कल एक रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली ने 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और विपराज निगम की गेंद पर आउट हो गए। लिविंगस्टोन 4 जबकि जितेश शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। क्रुणाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने आखिरी में 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी 4 छक्के और 2 चौकों के साथ खेली। दिल्ली के लिए इस मैच में विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की।