- Breaking News

नागपुर समाचार : “जय श्री राम” के नारे से गुंजी उपराजधानी नागपुर, पोद्दारेश्वर राम मंदिर शोभायात्रा में 90 झांकियां शामिल, शहर हुआ भगवामय

नागपुर समाचार : रामनवमी के अवसर पर उपराजधानी नागपुर भक्ति के रंग में सराबोर दिखी। शहर के प्राचीन श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा की गई। वहीं शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रथ को खींचकर इसकी शुरुआत की। शोभायात्रा में सनातन धर्म से जुड़ी हुई 90 से ज्यादा झांकियां शामिल रही।

उपराजधानी में रामनवमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूम धाम से मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के पोद्दारेश्वर राम मंदिर से भव्य शोभायाता निकाली गई। यात्रा के पहले माता जानकी मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम, लक्ष्मण सहित भक्त हनुमान जी को रथ में बैठाया गया, इसके पश्च्यात विविधत रूप से उनकी पूजा अर्चना की गई।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित विधायक नितिन राउत, प्रवीण दटके, कृष्ण खोपड़े, कृपाल तुमाने सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभी प्रमुख लोगों ने रथ को खींचकर शोभा यात्रा की शुरुआत की। इस बार शोभा यात्रा में सनातन धर्म से जुडी हुई 90 से ज्यादा झांकियां शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *