- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की स्कालरशिप चालू करने की मांग – फजलुर रहमान कुरैशी

महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने दिया निवेदन

नागपुर समाचार : महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यांक मंत्री अब्दुल सत्तार से रविभवन में और महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को विधान भवन में महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरैशी के नेतृत्व में निवेदन दिया गया। महाराष्ट्र सरकार से मांग की गई के पिछले दो सालों से पहली कक्षा से लेकर आठ वीं कक्षा तक अल्पसंख्याक विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप रुकी हुई है उसे दोबारा चालू किया जाए। केंद्र सरकार की अल्पसंख्यांक बेगम हजरत महल स्कीम नववी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पिछले दो सालों से फॉर्म भरकर दिए गए यह भी स्कॉलरशिप बंद है यह भी चालू किया जाए। मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल बोर्ड गठन किया जाए।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मांग करते हैं की अल्पसंख्यांक माइनॉरिटी के बच्चों को एजुकेशन लोन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई में सीधा असर पड़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार से मांग है की जल्द से जल्द यह दोनों स्कीम चालू कराया जाए अल्पसंख्यांक विद्यार्थियों को सीधा जिससे अल्पसंख्यांक फायदा होगा। दोनो मंत्री ने हमारी बात को गौर से सुनकर आश्वासन दिए के हम जल्दी से जल्दी के अल्पसंख्यांक स्कॉलरशिप चालू करेंगे जिससे विद्यार्थियों को फायदा होगा।

निवेदन में प्रमुख रूप से अजहर शेख नकल अहमद, मोहसिन खान, राजेश अग्रवाल, राकेश निकोसे, शाहनवाज खान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *