- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : बाबा ताजुद्दीन का 101वां सालाना उर्स 10 अगस्त से

ताजाबाद शरीफ में उत्साह व अकीदत से मनाया जाएगा उर्स, देश-विदेश से पहुंचेंगे श्रद्धालु

नागपुर समाचार  : सर्वधर्म समभाव के प्रतीक हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन (र.अ.) का 101वां सालाना उर्स 10 से 22 अगस्त तक अकीदत व उत्साह से मनाया जाएगा. देशभर से बाबा ताजुद्दीन (र.अ.) के सालाना उर्स में श्रद्धालुओं का हुजूम पहुंचेगा. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के तत्वावधान में सालाना उर्स पर ताजाबाद शरीफ में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे. ट्रस्ट ने उर्स की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली है. धार्मिक आयोजनों के लिए दरगाह के मुख्य परिसर सहित ताजाबाद दरगाह के समक्ष भव्य डोम तैयार किए गए है. उर्स में आने वाले जायरीनों की सुविधाओं के लिए बैठने, पानी, शौचालय, पार्किंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. मनपा प्रशासन, पुलिस विभाग, नासुप्र, दमकल एवं स्वास्थ्य विभाग की से भी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान व सचिव ताज अहमद राजा ने बुधवार को पत्र परिषद में यह जानकारी दी. इस दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारुख बावला, मुस्तफ़ाभाई टोपीवाला, बुर्जिन रंडेलिया, खादिम हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया एवं ताजाबाद दरगाह ख़ुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

परचम कुशाई से उर्स का आगाज

बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स का आगाज परंपरागत परचम कुशाई की रस्म से होगी. 10 अगस्त को सुबह 9 बजे परचम परिसर में सज्जादानशीं हजरत सैयद यूसुफ ताजी की सरपरस्ती एवं अमीरे शरीयत मुफ्ती अब्दुल कदीर खान की अध्यक्षता में श्रीमंत पंचम राजे रघुजी राव भोंसले के हाथों परचम कुशाई होगी. इस दौरान ताजाबाद की शाही मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद आलम खान ताजी द्वारा कुरान की तिलावत की जाएगी. मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद मोहम्मद हाशमी मियां, मौलाना सैयद मोहम्मद नूरानी मियां, मौलाना सैयद मोहम्मद सुब्हानी मियां उपस्थित रहेंगे. परचम के पश्चात डोम में उद्घाटन कार्यक्रम होगा. इसमें जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, एनआईटी के सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी उपस्थित रहेंगे. 

14 को निकलेगा दरबारी शाही संदल

हजरत बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स पर दरबारी शाही संदल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है, इस बार 14 अगस्त को सुबह 10 बजे ट्रस्ट कार्यालय से दरबारी शाही संदल निकलेगा. संदल की रवानगी से पूर्व ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की रस्म अदा की जाएगी. संदल धूमधाम से निकलेगा. संदल शहर के विभिन्न मार्गों का गश्त कर वापस ताजाबाद पहुंचेगा. वापसी के पश्चात हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से बाबा ताजुद्दीन की मजारे पाक पर संदल व चादर पेश की जाएगी. 

ऐसे होंगे अन्य विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

– 12 अगस्त को रात 9 बजे ताजाबाद दरगाह के समक्ष शामियाने में हुजूर गुलजारे मिल्लत (मसौली शरीफ) की तकरीर होगी..

– 13 अगस्त को रात 10 बजे इंटरनेशनल सूफियाना महफिले का आयोजन होगा. इसमें अंतर्राष्ट्रीय सूफी सिंगर अल्तमश फरीदी कलाम (धार्मिक गीत) पेश करेंगे. 

– 14 अगस्त को रात 10 बजे ऑल इंडिया कव्वाली का कार्यक्रम होगा. इसमें मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी कव्वाली पेश करेंगी.

– 15 अगस्त को सुबह 9 बजे छोटा कुल शरीफ फातेहा होगी. रात 10 बजे ऑल इंडिया नातिया मुशायरा आयोजित होगा. 

– 16 अगस्त को रात 9 बजे दरगाह परिसर में मिलाद शरीफ होगा. इसके बाद मौलाना अमीनुल कादरी की तकरीर का कार्यक्रम का आयोनज होगा.

– 17 अगस्त को सुबह 8 बजे दरगाह में बड़ा कुल शरीफ की फातेहा होगी. रात 10 बजे साबरी ब्रदर्स की कव्वाली होगी. 

– 18 अगस्त को रात 9 बजे ऑल इंडिया कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा. 

– 19 अगस्त को रात 9 बजे दरगाह परिसर में सूफियाना कव्वाली का आयोजन होगा.

– 20 अगस्त को रात 9 बजे कव्वाली होगी.

– 21 अगस्त को रात 9 बजे तकरीक का कार्यक्रम होगा.

– 22 अगस्त को रात 9 बजे ऑल इंडिया नात ख्वानी का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें देश के मशहूर नातख्वां शामिल होंगे.

पुलिस आयुक्त ने की समीक्षा

ताजाबाद में आज से शुरू हो रहे सालाना उर्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. ताजाबाद में उर्स के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने पर जोर दिया. पुलिया आयुक्त ने उर्स की पूरसंध्या पर ताजाबाद परिसर का निरीक्षण भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *