चंद्रपुर समाचार : गोंडपिपरी तहसील के तोहोगांव में वर्धा नदी में तैरने गए 3 स्कूली बच्चे पानी में डूब गए. हादसा शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे हुआ. बच्चों के डूब जाने से गांव में शोक की लहर है. देर शाम तक उनकी पानी में खोज की जा रही थी. प्रतीक नेताजी जुनघरे (11), निर्दोष ईश्वर रंगारी (11) व बन्नी सुरेश रायपुरे (11) तथा चांदेकर नामक एक चौथा बालक सुबह स्कूल गए थे. स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर में मछलियां पकड़ने के लोभ में वर्धा नदी के किनारे पहुंच गए. मछलियां पकड़ते हुए प्रतीक, निर्दोष, बन्नी तीनों पानी में उतरे. गहराई का अंदाज नहीं होने से तीनों ऊपर नहीं आ पाए. उनके साथ गया हुआ चांदेकर नामक बालक के ध्यान में यह बात आने पर उसने तुरंत गांव की ओर दौड़ लगाई.
ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सम्पूर्ण गांव वर्धा नदी के किनारे पहुंच गया. गांव की ही एक महिला ने बताया कि 3 बालक नदी में उतरे थे और बाहर नहीं आ सके. लोगों ने तुरंत कोठारी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए बालकों की तलाश की परंतु उनका कुछ पता नहीं चल पाया. सूचना मिलने पर लाठी पुलिस बल भी वहां पहुंचा. देर शाम तक उनकी खोज जारी थी.