- नागपुर समाचार

सम्यक म्यूजिकल ग्रुप ने की गीतों की बरसात

सम्यक म्यूजिकल ग्रुप ने की गीतों की बरसात

 

नागपुर /  सम्‍यक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम ‘बरसो रे मेघा मेघा’ ‘सम्‍यक सीजन-5’ के तहत् गुरुवार दि. 22 जुलाई को प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में गायकों ने गीतों की खूब बरसात की। मौसम ने भी गायकों का भरपूर साथ दिया।

मेलोडी स्टार स्टूडियोज से कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव किये गए। इस कार्यक्रम की परिकल्पना सम्‍यक म्युझिकल ग्रुप के निदेशक सुधीर वालके ने की थी, जबकि आयोजक सी. वाय. रायपुरे और सह-आयोजक अनिल सिंह थे।

टी. के. बालकृष्णन अतिथि गायक के रूप में उपस्थित थे। इस लता मंगेशकर के आवाजमें स्‍वाती थोरात, जयश्री लोखंडे, वंदना धाबर्डे, प्रभा वासनिक, पूनम डोंगरे, सोपान डोंगरे, माणिक नगराळे, सुनील कठाळे, अर्श सिंह, शिवचरण मुनेश्‍वर, अतुल सोहनी ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।

‘सावन को आने दो’ यह गीत सी. वाय. रायपुरे ने प्रस्‍तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है’ इस गीत को माणिक नगरारे ने अपनी आवाज दी। उसके बाद प्रभा वासनिक ने रिमझिम गीरे सावन की मधुर प्रस्‍तुती पेश की।

मेरे नैना सावन भादो गीत अतुल सोहनी ने प्रस्‍तुत कर श्रोताओं का मन जीत लिया। स्वाति थोरात और रायपुरे ने युगल गीत सोना करे झिलमिल झिलमिल का प्रदर्शन किया। गायकों ने बरसों रे मेघा मेघा, सजना बरखा बहार आई, एक लड़की भीगी भागी सी, मिट्टी दी खुशबू, भीगी भीगी रातों में, टीप-टीप बरसा पानी, सावन का महीना, आज मौसम बड़ा बेईमान है जैसे गीतों की झड़ी लगाए।

प्रीतीचं झूळझुळ पानी यह मराठी गीत सी. वाय. रायपुरे और स्वाति थोरात ने गाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन पद्मा भिवगड़े ने अपने अनोखे अंदाज में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *