
नागपुर : सेंट्रल जेल में बंद कैदियों, जिनकी उम्र 45 या उससे अधिक है उनको वैक्सीन दी गई। गुरुवार को सेंट्रल जेल में मनपा के स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति में 20 कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
यह कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक 500 कैदियों को कोरोना वैक्सीन नहीं लग जाती। गुरुवार को सेंट्रल जेल में जेल अधीक्षक अनूप कुमरे, जेल अस्पताल के डॉ. चौधरी, डॉ. वीरडकर, जेल कारखाना प्रबंधक रंजलवार, वरिष्ठ जेलर कमलाकर मिराशे सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।