दिनांक 2 दिसंबर दिन मंगलवार को डॉक्टर रिचा यूनिक क्लीनिक में आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एवं ब्लड डोनेशन कैंप तीर्थंकर दिव्या यात्रा को मिला बहुत अच्छा प्रतीसद
नागपुर समाचार : डॉ ऋचा राजकुमार जैन लगातार 17 वर्षों से उनके जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करती है इस वर्ष भी उन्होंने नागपुर शहर के जाने-माने हॉस्पिटल के साथ भाव निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोग तक डॉक्टर प्रमोद मुंद्रा प्लैटिनम हार्ट हॉस्पिटल से जिनके द्वारा सभी पेशेंट की ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर एवं एक कराई गई एवं डॉक्टर परामर्श सभी को निशुल्क किया गया।
रोग तक वर्णमाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डॉक्टर अक्षय फ्यूज एवं डॉक्टर उत्सव अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी पेशेंट का निशुल्क हेल्थ चेकअप हुआ इसी के साथ डॉक्टर रिचा यूनिक क्लीनिक की जो कंसलटिंग फीस रखते हैं अपने जन्मदिन के अवसर पर नागपुर शहर के सभी पेशेंट के लिए उसे दिन कंसलटिंग फ्री की गई और स्किन और हेयर का चेकअप एवं बॉडी वेट लॉस बीएमआई चेकअप भी निशुल्क किया गया जिसको भी काफी अच्छा प्रतिशत मिला आंखों की चेकअप के लिए सरक्षी नेत्रालय डॉ प्रशांत 52 फुलेसर जिनके द्वारा आंखों की जांच चश्मे की जांच और मोतियाबिंद की जांच की गई।
बेस्ट कैंसर एवं माउथ कैंसर चेकअप के लिए एसजी हॉस्पिटल द्वारा ब्रेस्ट कैंसर स्कैनिंग की मशीन द्वारा स्कैनिंग की गई एवं डॉक्टर द्वारा सभी का चेकअप किया गया। बच्चों का चेकअप डॉक्टर कपिल जैन द्वारा किया गया। दातों का चेकअप डॉक्टर आशीष मोदी द्वारा किया गया। ब्लड डोनेशन का जो कैंप है इसका आयोजन जीएसटी ब्लड बैंक डॉक्टर श्वेता खंडेलवाल के द्वारा लगाया गया जिसमें लगभग 28 लोगों ने अपना ब्लड डोनेशन किया।
डॉ ऋचा राजकुमार जैन ने बताया कि इस आयोजन में प्रमुख सहयोगी बीजेपी जैन प्रकोष्ठ महाराष्ट्र 24 स्टार प्राइड क्लब के सभी मेंबर्स श्री दिगंबर जैन महासमिति पलक मंच परिवार भारत लायंस क्लब नागपुर साउथ यूनीक ब्यूटी माल एवं विदर्भ सेवा समिति के मेंबर्स के द्वारा इसमें पूरा सहयोग किया गया।
आयोजन में प्रमुखता मुख्य अतिथि के रूप में आमदार श्री कृष्ण की खोपड़ी खादी ग्राम उद्योग के राष्ट्रीय सदस्य श्री जयप्रकाश जी गुप्ता रेलवे पुलिस इंचार्ज पुलिस ऑफिसर पांडुरंग स नोने, बीजेपी महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष डॉ वैशाली जी ,भाजपा शहर की अध्यक्ष दिव्या जी ,,पूर्व पार्षद चेतन टृक , सुभाष कोटेचा उन्नति फाउंडेशन प्रेसिडेंट, श्री अतुल जी कोटेचा रिंकू जी जैन सना जैन अनिल जैन सुनील पेंडारी देवेंद्र आगरकर प्रशांत मानकर आशीष जैन सुनील जैन लाला संदीप जैन सनत जैन अनिल जैन जितेंद्र गाडेकर राजेंद्र सोनटके डॉ प्रवीण गुप्ता डॉ अनुपम गुप्ता सरला सोमानी डॉ मीनाक्षी माथे राजेश राजेश जी सुरेंद्र हार्ड सुनील पेंडारी देवेंद्र आग्रेकर प्रशांत मानकर ,पवन जैन , सोल्डी जैन , संगीता तड़ैया ,सुकृति जैन धरनी जी नीलम जैन रजनी जैन अनामिका मोदी डॉ बिमला जैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रमुखता से डॉक्टर कमलजीत कौर एसडी हॉस्पिटल डॉ कपिल जैन डॉ आशीष मोदी डॉ सालिया शेख पूर्व डीआर उत्सव अग्रवाल डॉ अक्षय पूसी डॉक्टर प्रशांत बवंक्यूल प्लैटिनम हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं डॉक्टर श्वेता खंडेलवाल इनके द्वारा मरीजों को सेवा प्रदान की गई काफी अच्छा प्रतिशत इस हेल्थ चेकअप कैंप को मिला लगभग सभी स्पेशलिटी पड़कर 350 लोगों का निशुल्क हेल्थ चेकअप हुआ।
डॉ ऋचा जैन ने बताया कि यह एक हमारे जीवन का बहुत बड़ा लक्ष्य है क्योंकि प्रीवेंटिव हेल्थ चैकअप्स ही हम लोगों की लाइफ को प्रोटेक्ट कर सकते हैं इस तरीके हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर हम प्रीवेंटिव चेकअप जरूर कर सकते हैं इसी के साथ राजकुमार जैन तनिष्का जैन यूनिक के डॉक्टर और यूनिक के स्टाफ द्वारा सभी सम्माननीय अतिथि को साल भर एवं स्वागत किया गया और धन्यवाद दिया गया।
साथी इसी आयोजन में डॉक्टर रिचा जैन द्वारा जो दीप यात्रा बनाई गई है वह यदि यात्रा टीवी के माध्यम से सभी को दिखाई गई जिसमें तीर्थंकर भगवान के गर्व से लेकर मोक्ष तक के दर्शन है और डॉक्टर रिचा जैन ने भी सभी को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया इसमें कुछ विशेष सहयोगी भी जिन्होंने इस आयोजन के लिए सहयोग प्रदान किया।
उसमें से छाया जैन दीप जैन अर्चना सावनी विपुल कासलीवाल आनंद इंगोले पारस जैन डॉक्टर अरुणिमा पेन से अनिल मोटा संजय थका मौर्य चंद्रनाथ भागवत कर जी अभय सहकर दीपक संडे कर संगीता राजा संजय नेताजी सोनू सिंह प्रतिभा खाते सविता मांडव गड़े आदि सभी लोगों के सहयोग से सभी ट्रस्ट मंदिर के सहयोग से या आयोजन सफलहो चुका




