नागपुर समाचार : बुधवार 19 नवंबर की शाम भारतीय जनता पार्टी प्रभाग क्रमांक 1, कस्तूरबा नगर में बहुप्रतीक्षित रोड सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। श्री राधे-राधे टी प्वाइंट से बिनकर लाइन, सांवर यादव के घर से होते हुए समीर अंबाडे वाली लाइन तक बनने वाली इस सड़क का शुभारंभ स्थानीय नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नागपुर शहर ज़िला अध्यक्ष तथा नागपुर शहर के पूर्व महापौर श्री दयाशंकर तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा व्यापारी आघाड़ी महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष ने भी अपने कर-कमलों से भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग पर लंबे समय से सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नए सीमेंट रोड के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक होगा, बरसात में होने वाली समस्याएं कम होंगी तथा स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस विकास कार्य के लिए नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।




