गोंदिया समाचार : सरकार की आत्मसमर्पण नीति और शुरू कार्रवाई के बीच नक्सलियों का मुख्यधारा में आने का सिलसिला लगातार जारी है। गोंदिया में साढ़े तीन लाख के इनामी नक्सली एवं माओवादी दलम सदस्य वर्गेश उर्फ़ कोसा मंगलू उइका ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जहां उसका फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
वर्गेश उइका, जो बचपन से ही नक्सली आंदोलन में सक्रिय था, ने सोमवार को जिला कलेक्टर प्रजीत नायर और पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस विभाग ने आत्मसमर्पण को सकारात्मक कदम बताते हुए संतोष व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार, वर्गेश ने माओवादी संगठन में चल रहे उत्पीड़न और अत्याचार से तंग आकर हथियार डालने और सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा करने का फैसला किया।
जिला प्रशासन ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आत्मसमर्पण से न केवल क्षेत्र में सुरक्षा और शांति स्थापित होती है, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में आम जनता को राहत मिलती है।




