खेल समाचार : वेस्टइंडीज ने बुधवार को न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले में सात रन से हराकर इतिहास रच दिया। शाई होप की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने ईडन पार्क का टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे छोटे स्कोर बचाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने कप्तान शाई होप की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी। उनके लिए कप्तान मिचेल सैंटनर (55 रन नाबाद) ने कप्तानी पारी खेली।
इस मैदान का सबसे छोटा स्कोर बचाया
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह वेस्टइंडीज की दूसरी जीत है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें कीवियों ने आठ और वेस्टइंडीज ने दो मैच जीते हैं। वहीं, दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड में अपनी पहली जीत के साथ वेस्टइंडीज ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, टीम ने ईडन पार्क का सबसे छोटा स्कोर बचाया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 2012 में 165/7 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को मात दी थी।
वेस्टइंडीज की पारी
इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। उन्हें पहला झटका ब्रैंडन किंग के रूप में जैकब डफी ने दिया। उन्होंने फोल्क्स के हाथों किंग को कैच आउट कराया। वह सिर्फ तीन रन बना पाए। इसके बाद काइल जेमिसन ने एलिक अथनाजे को पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। उनके लिए सर्वाधिक रन पारी कप्तान शाई होप ने खेली। उन्होंने 39 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन बनाए। इसके अलावा अकीम अगस्टी ने दो, रोस्टन चेज ने 28 और रोवमैन पॉवेल ने 33 रन बनाए। वहीं, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड क्रमश: पांच और नौ रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और जैक फोल्क्स ने दो-दो विकेट लिए जबकि काइल जेमिसन और जेम्स नीशम ने एक-एक सफलता अपने नाम की।
न्यूजीलैंड की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को टिम रॉबिन्सन और डेवोन कॉन्वे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई जिसे मैथ्यू फॉर्ड ने तोड़ा। उन्होंने कॉन्वे को अपना शिकार बनाया, जो 13 रन बनाकर लौटे। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने रॉबिन्सन को पवेलियन की राह दिखाई। वह 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रचिन रवींद्र 21, मार्क चैपमैन सात, डैरिल मिचेल 13, माइकल ब्रेसवेल एक और जेम्स नीशम 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मिचेल सैंटनर 55 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और रोस्टन चेज ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मैथ्यू फोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक सफलता मिली।




