- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : राकांपा (अजित पवार) को बदनाम करने की सुपारी, जल्द होगा नाम उजागर

नागपुर समाचार : राकांपा (अजित पवार गुट) के गणेशपेठ स्थित कार्यालय में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में हुए लावणी नृत्य के प्रकरण ने सियासी रंग ले लिया है। इस विवाद पर अब पार्टी की महिला पदाधिकारियों ने पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं कि राकांपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की छवि को धूमिल करने के लिए किसी ने “सुपारी” ली है। महिला पदाधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो के पीछे पार्टी की बदनामी की सुनियोजित साजिश है और जल्द ही उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के आग्रह पर लावणी कलाकार शिल्पा शाहिर ने प्रस्तुति दी थी। इसके बाद इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई। मामले का संज्ञान लेते हुए राकांपा (अजित पवार) के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने शहराध्यक्ष अनिल अहिरकर को नोटिस जारी कर सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है।

इस विवाद के बीच बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला इकाई की जिलाध्यक्ष सुनीता येरणे ने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए किसी ने जानबूझकर पार्टी की प्रतिमा को धूमिल करने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वीडियो पार्टी के ही किसी अंदरूनी व्यक्ति द्वारा वायरल किया गया हो सकता है, क्योंकि कार्यक्रम में किसी बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया था।

महिला नेता माधुरी पालीवाल ने स्पष्ट किया कि भविष्य में पार्टी की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राकांपा महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी की गरिमा बनाए रखने के लिए एकजुट हैं और इस प्रकरण की पूरी सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।