- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : निर्मल प्रेम का प्रतीक है अन्नकूट महाप्रसाद

नागपुर समाचार : गोकुल वासियों की भीषण वर्षा से रक्षा करने वाले गोवर्धन पर्वत पर 56 प्रकार के भोग को अर्पण करना प्रकृति से निर्मल प्रेम का प्रतीक है. यह विचार सुभाष मार्ग स्थित श्री गीता मंदिर में छप्पन भोग अर्पण के अवसर पर स्वामी श्री निर्मलानंद जी महाराज ने व्यक्त किये.

मंदिर के यज्ञशाला प्रांगण में गोबर से निर्मित 9 फुट के विशाल गोवर्धन भगवान के ऊपर गौशाला की गाय का विचरण कराया गया. प्रारंभ में स्वामी जी के साथ भक्तजनों ने गोवर्धन पर्वत एवं गौमाता की पूजा अर्चना कर संकीर्तन के साथ परिक्रमा की. प्रमुखता से समाजसेवी रामकृष्ण गुप्ता, सारिका ठाकुर, राजेंद्र तिवारी, कपिल ठाकुर उपस्थित थे.

इस अवसर पर श्री गीता माता के सम्मुख 70 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पण किया गया. सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्त जनों ने छप्पन भोग का दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया.

आयोजन के सफलतार्थ मरकंद बगडे, मंगलाबेन भुसारी, गजानंद भुसारी ओमप्रकाश गुप्ता, सुधा गुप्ता, जानकी रामानुज, संजय रामानुज, गीता रघुते, शंकर भोसले, शैलेश बंसोड़, लखन कुरील, राधिका हिरूलकर, देवेश जोशी, राजन भारद्वाज, सीमा ठाकुर ने अथक प्रयास किया.