नागपुर समाचार : आज के युवा तथा बच्चों को किले की अनुभूति कराने के उद्देश्य से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति की ओर से इस वर्ष पहली बार ‘शिववैभव किले प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से कला, साहित्य, संस्कृति और परंपराओं का प्रचार-प्रसार हो, इस उद्देश्य से हर वर्ष सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जाता है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ़-किले के प्रति अभिमान, इतिहास की समझ और सांस्कृतिक परंपरा की रक्षा करने, साथ ही पर्यावरणपूरक और पुनः उपयोग योग्य सामग्री के माध्यम से सृजनशीलता व कल्पकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस दीपावली पर्व पर यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिए शिव किले, विदर्भीय किले और काल्पनिक किले ये तीन विषय रखे गए हैं।
प्रतियोगिता संस्थात्मक और खुला इन दो वर्गों में होगी. इच्छुक प्रतिभागियों को 20 से 30 सितंबर के बीच पंजीकरण करना होगा. किला बनाने की इच्छा रखने वाले प्रतियोगियों को दो से तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए किले का परीक्षण 25 से 30 अक्टूबर के बीच परीक्षकों द्वारा किया जाएगा।
विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे
प्रतियोगिता में पर्यावरणपूरक व पुनः उपयोग योग्य सामग्री का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार 51,000, द्वितीय 31,000 और तृतीय पुरस्कार 21,000 होगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येकी 5 हजार रुपये के पांच प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही कुछ विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
नाम पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय, सावरकर नगर, ऑरेंज सिटी अस्पताल के सामने, खामला चौक में 20 से 30 सितंबर के बीच दोपहर 12 से 3 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.




