भंडारा समाचार : खेतों में निराई-गुड़ाई का काम खत्म करके घर लौट रही महिला मजदूरों को ले जा रहे एक ई-रिक्शा को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ९ महिला मजदूर घायल हो गईं। यह हादसा सकोली के पास हाईवे पर हुआ।
मोहघाटा की महिला मजदूर साकोली के बाहरी इलाके में पोद्दार स्कूल के पास एक खेत में खरपतवार निकालने और निराई-गुड़ाई का काम करने आई थीं। दिन भर काम खत्म करने के बाद, वे ई-रिक्शा से गाँव के लिए निकलीं। उसी समय नागपुर जा रही एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें रिक्शा चालक समेत 9 महिला मजदूर घायल हो गईं।
हादसा होते ही नागरिक घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को इलाज के लिए साकोली के उपजिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भंडारा भेज दिया गया।