- Breaking News, आवेदन, नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : इतवारी में यातायात समस्याओं को हल करने प्रशासन सक्रिय, व्यापारियों ने भी दिए सुझाव

नागपुर समाचार : शहर के इतवारी क्षेत्र में बढ़ती यातायात समस्याओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे सक्रिय कदमों के क्रम में व्यापारियों के संयुक्त मंडल ने भी अपनी ओर से पहल करते हुए डीसीपी ट्रेफिक लोहित मतानी से विस्तृत चर्चा की। इस वार्ता में व्यापारियों ने यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कई सुझाव प्रस्तुत किए।

डीसीपी मतानी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यकतानुसार संशोधन किए जाएंगे। बैठक में जागनाथ रोड मर्चेंट्स एसोसिएशन, होलसेल क्लॉथ मार्केट,रेडीमेड गारमेंट मार्केट, सराफा मार्केट सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

यह बैठक भाजपा व्यापारी आघाडी शहर अध्यक्ष विनय जैन के नेतृत्व में हुई। साथ में कल्पेश मदान, पंकज मुनियार, प्रमोद सेदानी, मनोज लूणावत, नारायण तोष्णीवाल, अशोक वाधवानी, पंकज छाबरिया,राहुल जैन, राजेश बडकुर एवं अमित गुप्ता उपस्थित थे।व्यापारी अगले 2 दिन में विस्तृत सुझाव तैयार कर प्रशासन को देंगे और इसके लिए पुनः एक बैठक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *