- Breaking News, नागपुर समाचार, सम्मानित

नागपूर समाचार : भव्य पुस्तक लोकार्पण, काव्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

नागपुर समाचार : प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य 24 के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली के द्वारका स्थित सुर रितु म्यूज़िक स्टूडियो में दो वरिष्ठ रचनाकारों की पांच पुस्तकों के लोकार्पण के साथ साथ भव्य काव्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

डॉ.रामावतार शर्मा ‘आलोक’ की 2 पुस्तकें “उठते है सवाल” और ‘आखिरी छोर’ तथा डॉ. विनय कुमार सिंघल ‘निश्छल’ की 2 काव्य शतक शृंखला भाग 28 व काव्य शतक शृंखला भाग 29 तथा उनके द्वारा सम्पादित साझा युगल काव्य संकलन ‘हम-तुम’ का लोकार्पण हुआ। ‘हम-तुम’ में संकलित कविताओं के रचयिता 14 युगलों यथा पति-पत्नि द्वय की रचनाएं समाहित हैं।

आयोजन में दूर दूर से आई दिग्गज विभूतियों का पुष्प मालाओं से स्वागत करने उपरांत उन्हें समर्पित भाव से सम्मानित किया गया। डॉ. चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। प्रसिद्ध विधिवेत्ता सेवा निवृत्त स्पेशल जुडीशियल मैजिट्रेट ओम प्रकाश सपरा मुख्य अतिथि, डॉ.राकेश छोकर (विश्व रिकॉर्ड होल्डर साहित्यकार एवं पत्रकार) व भगवती पारीक ‘मनु’ विशिष्ट अतिथि थे। 

अति सुन्दर साहित्यिक, संगीतमय कार्यक्रम में विनायक एवं पावनी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना वातावरण को संगीत मय रहीं। अनेक कवि-कवयित्रियों द्वारा सरस काव्य पाठ, ओम प्रकाश सपरा द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन तथा डॉ.विनय कुमार सिंघल ‘निश्छल’ व हरि प्रकाश पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किये गये। उपस्थित विद्वानों में अंजू कालरा दासन, अश्वनी दासन शंभू अमिताभ, निशा अमिताभ, रूबी मोहंती, मनोज मोहंती, समोद सिंह कमांडो, डॉ स्वदेश सिंह चरौरा, सुनील हापुड़िया सहित अन्य प्रमुख रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *