नागपुर समाचार : देश के सड़क परिवहन क्षेत्र में कार्यरत “सारथी” यानी ट्रक, बस और मालवाहक वाहन चालकों को राष्ट्र का आंतरिक सिपाही मानते हुए, उन्हें मानसिक तनाव, भय और असुरक्षा से मुक्त वातावरण में काम करने का अवसर दिलाने हेतु “ऑपरेशन सारथी – भयमुक्त सुरक्षा अभियान” का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के ये सारथी सुरक्षित रहकर अपना कर्तव्य निभा सकें, जिससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित और सुगम सफर मिलेगा। आयोजकों का स्पष्ट मानना है कि “सारथी का सम्मान, राष्ट्र का सम्मान।” अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा, “सारथी कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि किसान और श्रमिक का बेटा है, जो भारत की प्रगति में चुपचाप अपना योगदान देता है। जैसे सेना ने ‘ऑपरेशन सिंद्र’ को सफलतापूर्वक पूरा किया, वैसे ही ‘ऑपरेशन सारथी’ को भी सरकार ठोस और प्रभावी कदम उठाकर सफल बनाए।”
अभियान का नारा है:; “सारथी नहीं, तो परिवहन नहीं; सारथी नहीं, तो रोजगार नहीं; सारथी नहीं, तो सुगम सड़क यात्रा संभव नहीं।” मीडिया जगत से भी अपील की गई है कि वे इस अभियान का संदेश निष्पक्ष, निःस्वार्थ और राष्ट्रहित की भावना से जन-जन तक पहुंचाएं। आयोजकों का लक्ष्य है -“सरकार हमारी, हम सरकार के — राष्ट्र सेवा में एकजुट प्रयास।”
मानव यात्रा का कार्यक्रम: यह विशेष मानव यात्रा 13 अगस्त को नागपुर से प्रारंभ होकर गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) पर संपन्न होगी। यात्रा के दौरान परिवहन चालकों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान से संबद्ध संगठन ने सरकार और समाज से एक स्वर में अपील की है कि सारथियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार हो सके।
इस दौरान प्रहलाद अग्रवाल अध्यक्ष गोपाल परिवार फाउंडेशन, नरेन्द्र मिश्रा संस्थापक, भाईचारा राजमार्ग परिवहन सेवा BRPS दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष शिवाजी वाहन चालक एंड संचालक एसोसिएशन राकेश अग्रवाल, सुनील कुमार राय, अखिल पहोनकर, इजहार भाई, रजनीश दुबे, अंकित सचिन पांडे प्रमुखता से उपस्थित थे।