नागपुर समाचार : भाजपा विधायक परिणय फुके के बयान को लेकर शिवसेना आक्रामक है। शिंदे गुट के नेता लगातार परिणय फुके से अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगने की मांग कर रही है। वहीं अब इस विवाद पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने फुके के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। इसी के साथ बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया।
सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। बयान में “माँ का श्रेय और पिता की भूल” का ज़िक्र करते हुए उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की थी कि भंडारा में शिवसेना के लोग उन पर बार-बार झूठे आरोप लगा रहे हैं। इसलिए उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा था, “क्या मैं पिता हूँ?”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “उनके बयान के पूरे संदर्भ को देखा जाए तो उसमें शिवसेना के प्रति कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक भावना नहीं है। उनके बयान को “मैं शिवसेना का पिता हूँ” के रूप में समझना ग़लत और भ्रामक है। इसलिए किसी के बयान को तोड़-मरोड़कर, उसे टुकड़ों में दिखाकर गुमराह करना बंद करना ज़रूरी है।”