नागपुर समाचार : महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन उत्साह और सम्मान के वातावरण में किया गया, जिसमें प्रमुख अधिकारीगण जैसे राजेश झंझाड (मुख्य अभियंता), अकुलवार (अधीक्षण अभियंता), मनोहर पोटे (क्षेत्रीय अधिकारी), विट्ठल राठौड़ (कार्यपालक अभियंता), एमआईडीसी की टीम एवं उनके परिवारजनों ने सक्रिय सहभागिता की।
इस विशेष अवसर पर बूटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष डॉ. किशोर मालवीय अपनी टीम के साथ समारोह में उपस्थित रहे। बीएमए टीम ने डॉ. मालवीय के नेतृत्व में समारोह में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अपने संबोधन में डॉ. किशोर मालवीय ने महाराष्ट्र में औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एमआईडीसी एवं उसके अधिकारियों के अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने एमआईडीसी अधिकारियों के मेधावी बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।
समारोह के अंतर्गत बीएमए टीम द्वारा एमआईडीसी टीम को उनके निरंतर सहयोग, उत्तरदायित्व एवं समर्पण के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उद्योग-जगत और सरकारी तंत्र के बीच मजबूत सहभागिता का प्रतीक बना।